rajyasabha by election: राज्यसभा सांसदों के जीतकर लोकसभा सांसद बनने से ये सीटें खाली हुई हैं. 9 राज्यों में 12 सीटों पर नामांकन का कल यानी बुधवार को आखिरी तारीख है. ऐसे में बीजेपी ने आखिर में आकर अपने पत्ते खोल दिए हैं. महाराष्ट्र में दो सीटें खाली हो रही हैं, लेकिन बीजेपी वहां गठबंधन में है, ऐसे में एक सीट एनसीपी मुखिया अजित पवार के खाते में चली गई है.
#Rajyasabhal #Bjplist #bjpcandidatelist
~PR.88~ED.104~GR.124~HT.96~